जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के केराबीर निवासी एक युवती ने नदी में कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया जिसे उसके पिता ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। विवरण के अनुसार उत मोहल्ला निवासी एक व्यति की १८ वर्षीय पुत्री गुरूवार की रात लगभग एक बजे अपने घर वालो से झगड़ा करके पुल पर पहुंची। युवती के पीछे पीछे उसका पिता भी घर से निकल पड़ा। एक तरफ जैसे ही युवती ने नदी में छलांग लगाया ठीक उसके पीछे उसके पिता ने भी नदी में छलांग लगाकर पुत्री को बचा लिया। चर्चा के अनुसार उत युवती एक युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ शादी करने के जिद पर अड़ी हुई थी। युवती की जिद का परिजन बहिष्कार कर रहे थे इसी लिए युवती ने नदी में कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया।
No comments:
Post a Comment