विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 October 2015

ड्रोन के माध्यम से गोमती नदी का किया गया निरीक्षण



जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान के तहत संकट मोचन फांउन्डेशन वाराणसी के सहयोग से सदस्सी टीम गोमती नदी विसर्जन घाट पर आज ड्रोन के माध्यम से नदी का प्रशिक्षण किया गया पूरे प्रशिक्षण की रिकोडिग भी की गयी। कार्यक्रम के सयोजक गौतम गुप्ता ने बताया की केन्द्र व राज्य सरकार नदियों में नगर का गंदा पानी नहर नालियों द्वारा आकर मिलता है जिससे नदियाँ प्रदूषित होती है। जिसके लिये सरकार सक्रिय नही है इस लिये संस्था के संयोजक द्वारा आज जन मानस को गोमती नदी को स्वच्छ करने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment