जौनपुर। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम मनाया गया। इसीकड़ी में सिकरारा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कुलहनामऊ में शिक्षकों ने छात्रों का हाथ धुलाया। शिक्षकों ने बताया कि हाथ धुलाई करने से कोई गंदगी नहीं रहती है और विशेष कर बच्चों को पढ़ाई के पूर्व अच्छे ढंग से हाथ धोकर कक्षा में बैठना चाहिए इससे कांपी-किताब गंन्दे नहीं होंगे। उ त अवसर पर शशिप्रकाश सिंह,कुमकुम मिश्रा, एकता मिश्र, सरिता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment