बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के दताव गांव के ग्रामीणों ने बीती रात तीन बैल के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीण ग्राम प्रधान गंगाधर मिश्र के साथ मिलकर गांव के बाहर बिना नंबर की मैजिक पर लाद रहे बैलो के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुँची पुलिस गाड़ी पर लदे पशु के साथ तस्कर को लेकर थाने आई। पूछ ताछ में उसने अपना नाम श्यामाप्रसाद सरोज निवासी खरगापुर थाना बरसठी बताया। पुलिस ने बताया कि ये बध के लिए पशुओं को लेकर मछलीशहर जा रहे थे। वहाँ से और पशु इकठ्ठा कर दूसरे प्रान्तों में ले जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से इन लोगो को देख रहे थे लेकिन मिल नही रहे थे।
No comments:
Post a Comment