विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 October 2015

फांसी लगाने की सूचना पर घर पर कोहराम

चंदवक। स्थानीय बाजार निवासी युवक ने बाम्बे में लगाई फांसी की सूचना आते ही घर पर कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी संतोष गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र कृपा शंकर जो बाम्बे (मुलुन्ड) में फल बेचता था और साथ में उसकी पत्नी रहती थी। पति-पत्नी में अकसर नोक-झोंक होता था बीते दिन वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब इसकी खबर मोबाईल द्वारा घर पर आई तो कोहराम मच गया।

बुजुर्ग मां-बाप सिर पीट-पीटकर रोने लगे और बहन की बुरी हाल हो गयी। इसके बाद छोटा भाई नितीन मुंबई के लिये चल दिया। 

No comments:

Post a Comment