जौनपुर। जी०आर०पी०पुलिस ने गुरूवार की सुबह सिटी स्टेशन पर एक व्य त को अचेत अवस्था में पाया जिसे जहर खुरानो ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया था। विवरण के अनुसार भंडारी जं शन जी०आर०पी०पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर अचेत पड़ा हुआ है। पुलिस अचेत पड़े व्य त को उठाकर सदर अस्पताल ले आई जहां उसके पास से वोटर आईं डीं पर अचेत का नाम शंकटाप्रसाद सिंह 55 वर्ष ग्राम ओदर थाना फू लपुर जनपद वाराणसी लिखा हुआ है। पुलिस को अनुमान है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जहर खुरानो के गिरोह ने लूट लिया।
No comments:
Post a Comment