विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 October 2015

नदी में डूबकर वृद्घ की मौत

जौनपुर। ब शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ निवासी सरियाहर 65 वर्ष संदिग्ध अवस्था में मंगलवार के दिन अपने घर से बाजार के लिए निकला था जो गायब हो गया है। लापता वृद्घ को परिजन दर दर भटक कर खोज रहे थे कि गुरूवार के दिन उन्हें पता लगा कि वह व्य त मोहल्ला कटघरा थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोमती नदी के किनारे जाकर पानी में घूस गया और नदी पार करने लगा। नदी पार करते समय पानी के बहाव से वह डूब गया। उसको नदी में डूबते समय कपड़ा धोने वाली कुछ महिलाओं ने देखा उन्ही महिलाओं ने परिजनो को बताया की उनकी डूबने से मौत हो गयी। परिजनो द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। 

No comments:

Post a Comment