विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 October 2015

माँ दुर्गा की प्रतिमा इस्थापित

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का त्योहार पूरे जनपद में धूम धाम से मनाया जा रहा है। जहां नगर में सैकड़ो की सया में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है वही पर गामीणचल में भी कई स्थानों पर मूर्ति स्थापना कर ध्याकाल में पूजा पाठ शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर गांववासियों द्वारा मॉं दुर्गा की स्थापित की गयी जिसके अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महासचिव ब्रहदेव सिंह, महामंत्री धमेन्द्र प्रजापति समारूराम यादव,विमल गुप्ता,दिवाकर विश्वकमा,पंडाल सजाने का कार्य शहर के वीणा झांकी गु्रप द्वारा किया गया जिसके प्रो0 डब्बू यादव है। 

No comments:

Post a Comment