जौनपुर। ब शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार के पास ट्रक से ट करा जाने के कारण बाइक सवार एक व्य त की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया है। दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। विवरण के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी आशीष सिंह 28 वर्ष पुत्र बिजय शंकर सिंह अपनी बाइक से गुरूवार के दिन लगभग 2 बजे शहर की तरफ आ रहे थे कि विपरित दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गये। ट्रक से टकराकर आशीष ने वही दम तोड़ दिया। सूचना पर स्थानीय थाने के थाना अध्यक्ष संहयोगी जवानो के साथ मौके पर पहुंच गये और ट्रक चालक जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे ट्रक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने लाश को क जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। यह खबर जब मृतक के गांव रामनगर पहुंची तो वहां से बड़ी संया में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये इतना ही नही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
No comments:
Post a Comment