विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 19 October 2015

आदर्श आचार संहिता का उड़ी धज्जी

जौनपुर। गोविन्द गौरव ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा बराबर आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाया जा रहा है। जनपद के जिम्मेदार अधिकारी जो चुनाव सकुशल संपन्न कराने में कमर कसकर लगे हुए थे। किसी की शिकायत संगान मेंं आने पर कार्यवाही नही करते है। इसका जीता जागता उधारण है कि क्षेत्र पंचायत चुनाव धर्मापुर ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड ५८ से आशा देवी पत्नी मुलचंद चुनाव लड़ रही द्वारा धार्मिक कलैंडर जिसमें प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह अलाव ,,,,भी दर्शया गया है मतदाताओं को घर जाकर बाटा गया था जो कि आचार्य संहिता का खुला उल्लंघन है। जिसकी सूचना सम्पादक गोविन्द गौरव द्वारा उपजिला अधिकारी जौनपुर को दूरभास द्वारा दिया गया था। कार्यवाही न होने पर गोविन्द गौरव ने उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र द्वारा औगत काराया गया है।

No comments:

Post a Comment