शाहगंज। स्थानीय
कोतवाली क्षेत्र उसराभादी गांव में मड़हे में आग लग जाने से तीन फिजिसिएन गाय की
तत्काल मौत व दो गंभीर रूप से झुलसी है। पता चला है कि उक्त गांव निवासी दयाराम
पुत्र रामबली यादव रात्रि में गांयो को मड़हे में बांध दिया था। और इसके पहले वहां
पर घर की राखी महिलाओं ने फैलाया था जिसमें आग के कुछ कण मौजूद थे जो धीरे धीरे
सुलगने लगे जिससे मड़हे में आग लग गयी। धुआ देखकर पशु स्वामी ने शोर मचाया शुरू कर
दिया और गांव के लोग भी एकत्रित होने लगे। कुछ साहसी युवको ने दो गाय को खूटे से
अलग कर बाहर निकाले जो बाद में गिर पड़े अन्य तीन गाय झुलस कर मर चुकी थी। गांव
वालो ने किसी तरह से मड़हे में लगी आग काबू पाया और पशु स्वामी ने चिकित्सक को
बुलाकर उपचार शुरू कराया जिसकी हालत दयनीय है इस अग लगी से लगभग दो लाख रूपये का
नुकसान आका गया है।
No comments:
Post a Comment