नई दिल्ली। 2004 से 2006 के बीच टीम इंडिया में खेलने वाले कुछ टॉप क्रिकेटर्स दाऊद
के संपर्क में थे। उसकी मदद कर रहे थे। इनमें से 1-2 क्रिकेटर तो आज भी खेल रहे हैं।
इतना ही नहीं,
देश के कुछ बड़े बिजनेसमैन और हाईप्रोफाइल लोग
भी दाऊद से अक्सर बातचीत करते थे। ये सभी भारत में बैठकर डॉन को खुफिया जानकारी
देते थे। इनके नाम सामने आते ही भारत के कई पावरफुल लोगों की नींद उड़ जाएगी। जी
हां, ये हम नहीं कह रहे बल्कि
खुद दाऊद का कहना है। दाऊद ने ये बातें पाकिस्तान में अपने छोटे भाई अनीस इब्राहिम
के पड़ोसी आरिफ जमाल को दो घंटे की मुलाकात में बताई।
2004 और 2006 में हुई ये मुलाकातें कराची में दाऊद के घर पर
हुई थी। जमाल का दावा है कि दोनों मीटिंग में दाऊद ने कई चौंकाने वाले राज से
पर्दाफाश किया था। साथ ही भारत और पाकिस्तान के कई ऐसे हाईप्रोफाइल लोगों के नाम
भी बताए थे जो हर तरह से दाऊद के मददगार थे।
No comments:
Post a Comment