लखनऊ। शक्ति भवन
विस्तार के द्वितीय तल पर रविवार सुबह करीब नौ बजे रहस्यमय हालात में आग लग गई।
इससे पांचवें तल पर काम कर रहे 14 कर्मचारी
बिल्डिंग में ही फंस गए। खुद को बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक वे चिल्लाते रहे। दमकल कर्मियों ने इन्हें
हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से नीचे उतारा।
एक घंटे की कड़ी
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से अहम दस्तावेजों के जलने की बात कही
जा रही है। हालांकि पीआरओ केके सिंह ‘अखिलेश’ ने विज्ञप्ति
जारी कर कहा है कि फाइलें सुरक्षित हैं और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। फिलहाल इस
मामले में जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment