जम्मू। उधमपुर
में कश्मीर के ट्रक पर हुए पेट्रोल बम हमले में घायल क्लीनर जाहिद अहमद की रविवार
को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कश्मीर में
हिंसा भडक़ उठी। उधमपुर के जिला प्रशासन ने पांच आरोपियों पर पीएसए लगा दिया है।
एहतियात के तौर पर प्रशासन की ओर से जम्मू और उधमपुर के वाहनों के कश्मीर जाने पर
रोक लगा दी गई है।
हिंसा और भडक़ने
की आशंका के चलते श्रीनगर और पुराने शहर के नौ थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लगा
दी गईं हैं। दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए
हैं। साथ ही प्रमुख अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर लिया गया है। सुरक्षा बलों ने
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। श्रीनगर-जम्मू
नेशनल हाईवे कई घंटे बंद रहा।
वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया। कदेर
शाम जाहिद का शव राज्य सरकार के विमान से दिल्ली से श्रीनगर लाया गया। विमानतल पर
सांसद महबूबा मुफ्ती, वित्त मंत्री डॉ.
हसीब द्राबू और कानून मंत्री बशारत बुखारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment