नौपेड़वा। बक्शा
थाना क्षेत्र के सरायलोका बाजार में एकता दुर्गा समिति द्वारा दूर्गा पंडाल की
स्थापना किया गया है, गत 15 अक्टूबर को मोबाइल से पंडाल के अध्यक्ष विनोद
गुप्ता को संदिग्ध व्यक्ति द्वारा फोन करके थानाध्यक्ष बक्शा के नाम पर अपशब्द एवं
धमकी दिया। घटना से प्रभावित होकर समिति के लोगों ने थानाध्यक्ष से इसकी जानकारी
लिया तो पता चला उन्होंने ऐसा नहीं किया था लेकिन घटना के संवेदनशीलता को देखते
हुए मोबाइल नंबर को ट्रैक करने पर पता चला कि ये नंबर पप्पू यादव पुत्र पारसनाथ
यादव बडक़ा के नाम पर है और उसी ने ऐसा किया था।
आज सुबह सब
इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, बाद में समिति के लोगों ने घर वालों के निवेदन पर
थानाध्यक्ष से कहकर अभियुक्त को छुडवा दिया।
No comments:
Post a Comment