विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 17 October 2015

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक 19 को

जौनपुर। इस वर्ष नवरात्र 13 अटूबर 2015 से प्रार भ है तथा महाष्टमी 20 अटूबर को, नवमी एवं दशहरा का पर्व 21 व 22 अटूबर को मनाया जायेगा। इस वर्ष मुहर्रम चन्द्र दर्शन के अनुसार 15 से प्रार भ होकर 24 अटूबर तक रहेगा। नवरात्र,दशहरा व मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में स पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक जिला मजिस्टे्रट भानुचन्द्र गोरूवामी की अध्यक्षता में 19 को अपरान्ह 4 बजे कलेटे्रट सभागार में आयोजित की गयी है।

No comments:

Post a Comment