इलाहाबाद । बसपा समर्थित
जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी ममता पाल के पति राजकुमार उर्फ गुड्डू पाल (40)
को शुक्रवार सुबह धूमनगंज के झलवा इलाके में
गोली मार दी गई। फायरिंग करने के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले। पुलिस ने जख्मी
बसपा नेता को रामबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हमले की वजह स्पष्ट नहीं
है लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर शक है। पुलिस भारतीय किसान यूनियन के नेता और जिला
पंचायत सदस्य हरिहर यादव के बेटों समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। गुड्ड पाल
राजूपाल हत्याकांड और उमेश पाल अपहरण कांड का गवाह है। मामले में दो अज्ञात लोगों
के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।1झलवा निवासी राजकुमार पाल
बसपा नेता हैं। वह राजू पाल हत्याकांड में प्रमुख गवाह भी है। राजकुमार की प8ी ममता वार्ड नंबर 54 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है। उन्हें बसपा का
समर्थन हासिल है। इस वार्ड में 13 अक्टूबर को चुनाव हो
चुका है। शुक्रवार सुबह करीब 11 गुड्डू इंडियन ऑयल के
गेट नंबर पर दो पर पान खाने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां काली बाइक से दो युवक
पहुंचे और तमंचे से गुड्डू को गोली मार दी। फायरिंग कर हमलावर वहां से भाग निकले।
पीठ पर गोली लगते ही गुड्डू इंडियन ऑयल के भीतर भागा। कर्मचारियों ने पुलिस को
सूचना दी और गुड्डू को लेकर अस्पताल भागे। कुछ देर में एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स पहुंच गई।
हालत गंभीर होने पर गुड्डू को एसआरएन से रामबाग
स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हरिहर यादव के बेटे सोनू और मोनू समेत तीन लोगों को
हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 1क्या है हमले का असली कारण 1विधायक पूजा पाल के करीबी
गुड्डू पर हमले का असली कारण क्या है इसे लेकर पुलिस भी उलझन में है। 15 दिन पहले गुडडू का गुलफूल प्रधान से झगड़ा हुआ
था। शक किया जाता है कि गुड्डू पुलिस का मुखबिर है। इसके अलावा तेल आपूर्ति के लिए
वह टैंकर भी चलवाता है। वर्चस्व के लिए गुड्डू कई लोगों को जेल भिजवा चुका है। तेल
आपूर्ति को लेकर भी विवाद चल रहा है।
No comments:
Post a Comment