शाहगंज। झोलाछाप चिकित्सक के कारण एक लक की जान आपरेशन करने से बची अन्यथा वह मौत के मूह में चला जाता। पता चला है कि आजमगढ़ जनपद के थानाफूलपुर के अन्तर्गत मूडिय़ार निवासी रहम तुल्ला का ३ वर्षीय पुत्र बुखार से पीडि़त था जिसका उपचार बगल स्थित एक चिकित्सक कर रहा था। बुखार को दूर करने के लिए उसने एंटी बायटीक इंजे शन लगाया जिसमें सूई टूट गयी। जहा पर सूई लगी थी वहां अचानक फूल गया और दर्द होने लगा। इसके बाद परिजनो ने उसे आजमगढ़ जिला चिकित्सालय ले गये वहां पर चिकित्सको ने उसका एसरे करवाया जिसमें अंदर कुछ चीज होने की पुष्टि हुई। परिजनो ने बाद मेकं उसे कस्बा स्थित एक नर्र्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर सर्जन ने आपरेशन कर टूटी हुई सूई को बाहर निकाला।
No comments:
Post a Comment