विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 17 October 2015

नायब तहसीदार ने थाने पर बैठकर की बाल पोषाहार की जॉच

जलालपुर। जलालपुर रेलवे फाटक के पास गुरुवार को  पिकअप पर पकडा गया 72 बोरी बाल पोषाहार कि जॉच नायब तहसीलदार केराकत आर0 एन0 सिंह द्वारा देर रात तक जॉच की गयी जॉच के दौरान कुछ बोरियो पर सम्बन्धित गावो का कोड पाया गया और कुछ बोरियो पर कोई कोड अंकित नही था इस सम्बन्ध मे सी0डी0 पी00 ने कहा कि बोरी पर कोड लिखने का कार्य चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने किया है जिसकी वजह से उक्त गलती हुयी है ऐसा पहली बार हुआ है।
गौर तलब हो कि बोरी पर कोड अंकित न होने और थाने पर विभागी रजिस्टर दुरुस्त किये जाने  पिकअप चालक द्वारा दूसरे स्थान पर पोषाहार कि बात स्वीकारने आदि तमाम खामीयो को नजर अंदाज करते हुए सी0डी0 पी00 व उनके कर्मचारी को दोष मुक्त कर दिया।

 जॉच की कार्यवाही का कोरम स्थानीय थाने पर बैठ कर पूरा किया गया इसके अलावा गड़ी पर लदे बोरियो की गिनती और रजिस्टर तथा बोरियों पर अंकित कोड का मिलान नही किया गया। 

No comments:

Post a Comment