जौनपुर। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के केंद्र यूं तो सुविधाएं आपके द्वार और हर हाथ को रोजगार की परिकल्पना के तहत शहर भर में खोले जा चुके हैं। इनसे बेरोजगारी दूर करने, आम से लेकर खास तक को घर बैठे सुविधाएं दिलाने की मुहिम असरदार बनाकर बड़ा बदलाव लाया जा सकता है लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में जनता व जरूरतमंदों तक सुविधा की जानकारी नहीं पहुंच पाई है। इस योजना को लागू हुए तीन माह हो चुके हैं रोजगार पाने को अब तक चन्द लोगों ने पंजीयन कराए, लेकिन प्रचार के अभाव में अभी तक काम कुछ लोगों को ही मिल सका। ऐसे में तकनीकी कामगारों को भटकना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की शहरी आजीविका मिशन में गरीब व मध्यम परिवारों के शिक्षित व प्रशिक्षिण प्राप्त बेरोजगारों का पंजीकरण कर रोजगार दिलाना है। साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों में गैर पंजीकृत कामगारों द्वारा असुरक्षा के भाव को समाप्त कर पंजीकृत कामगार उपल ध कराया जाएगा। अधिकांश मजदूरों व चालकों को बुलाया गया है। बेरोजगार ऐसे
कराएं रजिस्ट्रेशन- निर्धारित केंद्रो में सौ रुपये का शुल्क दे पंजीयन कराएं। इसके लिए आईडी, प्रशिक्षित हैं तो उसका दस्तावेज व प्रमाण पत्र, दो फोटो। मकसद- बेरोजगारों को रोजगार उपल ध करना। शहरवासियों को बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करना। घर बैठे विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ देना। यह मिलेगी सुविधा- राज मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, प्लबर, बढ़ई, पुताई वाला, ड्राइवर, माली, खाना बनाने वाला टीवी ठीक करने वाला,
ट्यूशन टीचर, गार्ड, सफाईकर्मी, बर्तन साफ करने वाली समेत 59 सुविधाएं मिलेगी। सभी की दरें तय हैं। संस्था को लाभ- शुल्क का दस फीसद धनराशि मिलेगी। धीरे-धीरे लोग योजना से जुडऩे लगे है। घर बैठ ही लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी, साथ ही रोजगार भी।
कराएं रजिस्ट्रेशन- निर्धारित केंद्रो में सौ रुपये का शुल्क दे पंजीयन कराएं। इसके लिए आईडी, प्रशिक्षित हैं तो उसका दस्तावेज व प्रमाण पत्र, दो फोटो। मकसद- बेरोजगारों को रोजगार उपल ध करना। शहरवासियों को बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान करना। घर बैठे विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ देना। यह मिलेगी सुविधा- राज मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, प्लबर, बढ़ई, पुताई वाला, ड्राइवर, माली, खाना बनाने वाला टीवी ठीक करने वाला,
ट्यूशन टीचर, गार्ड, सफाईकर्मी, बर्तन साफ करने वाली समेत 59 सुविधाएं मिलेगी। सभी की दरें तय हैं। संस्था को लाभ- शुल्क का दस फीसद धनराशि मिलेगी। धीरे-धीरे लोग योजना से जुडऩे लगे है। घर बैठ ही लोगों को सुविधाएं मिल जाएगी, साथ ही रोजगार भी।
No comments:
Post a Comment