शाहगंज। लगभग पखवारे भर पूर्व स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव की मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को जबरन उतरवाने के मामले की जांच का आदेश गुरूवार को एसडीएम गंगाराम ने दे दिया। स्थानीय प्रभारी कोतवाली को इस मामले की जांच कर आंख्या देने को कहा गया है।
आरोप है कि पखवारे भर पूर्व दबंगों ने मस्जिद पर लगे स्पीकर को जबरन उतरवा दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी जमील पुत्र गरीब ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से की थी। इसी क्रम में जब गुरूवार को एसडीएम गंगाराम से मामले की शिकायत की गयी तो उन्होंने उक्त आदेश पारित किया। चर्चा है कि क्षेत्र के हल्का दरोगा को मामले में ढिलाई बरतने के आरोप में तीन सिपाहियों समेत सस्पेंड भी कर दिया गया है।
आरोप है कि पखवारे भर पूर्व दबंगों ने मस्जिद पर लगे स्पीकर को जबरन उतरवा दिया था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी जमील पुत्र गरीब ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस से की थी। इसी क्रम में जब गुरूवार को एसडीएम गंगाराम से मामले की शिकायत की गयी तो उन्होंने उक्त आदेश पारित किया। चर्चा है कि क्षेत्र के हल्का दरोगा को मामले में ढिलाई बरतने के आरोप में तीन सिपाहियों समेत सस्पेंड भी कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment