जौैनपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विगत 51 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की बारात रासमंडल स्थित दाउजी की मंदिर से बाजे गाजे के साथ भगवान शिव की पालकी व बाराती के रूप में समस्त देवताओं के रथ यात्रा, एवं भूतप्रेत सहित भारी संख्या में नगरवासी बारात में सम्मिलित हुए थे।
बारात के प्रस्थान के समय नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने आरती की, उसके पश्चात श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात अपने निर्धारित मार्ग मानिक चौक शाही किला, सद्ïभावना पुल होते हुए नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर पहुंचकर मंदिर में स्थापित समस्त देवी देवताओं के दर्शन करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात्ï बारात पुन: ओलन्दगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा होते हुए सदर अस्पताल के अंदर शिव मंदिर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सीबी सिंह व सरायपोख्ता चौकी प्रभारी एवं सिपाह चौकी प्रभारी अपने हमराहियों सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवराम साहू, सतीशचन्द्र मौर्या, अतुल कुमार, रावत, अर्जुन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बारात के प्रस्थान के समय नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने आरती की, उसके पश्चात श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात अपने निर्धारित मार्ग मानिक चौक शाही किला, सद्ïभावना पुल होते हुए नवदुर्गा शिव मंदिर विसर्जन घाट नखास पर पहुंचकर मंदिर में स्थापित समस्त देवी देवताओं के दर्शन करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात्ï बारात पुन: ओलन्दगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा होते हुए सदर अस्पताल के अंदर शिव मंदिर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सीबी सिंह व सरायपोख्ता चौकी प्रभारी एवं सिपाह चौकी प्रभारी अपने हमराहियों सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवराम साहू, सतीशचन्द्र मौर्या, अतुल कुमार, रावत, अर्जुन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment