विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 19 February 2015

ठाकुर अनुकूलचन्द्र की जयंती पर चर्चा

    • 22 फरवरी को मनाया जायेगा 127 जयंती समारोह

जौनपुर। सत्संग केन्द्र आश्रम कमलानगर हुसेनाबाद में गुरूवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों ने ठा. अनुकूलचन्द्र की 127वें जयंती समारोह पर रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए काली प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी ठाकुर अनुकूलचन्द्र का 127वां जन्मोत्सव आश्रम में ही 22 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा।
 इसमें वेद, मांगलिक सहनाई, ऊषा कीर्तन एवं प्रभातफेरी, बालभोग सम्वेद विनती, सर्वधर्म ग्रंन्थ पाठ, भजन संध्या भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गयी है। साढ़े आठ बजे सुबह भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। बैठक में रामदास सेठ, रामसेवक यादव, डा. पाखुंडी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रमाकांत यादव, इन्द्रजीत यादव, लालबहादुर, मुकुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डा. निलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

No comments:

Post a Comment