विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 19 February 2015

कोटेदारके विरूद्घ जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के जून्दनपुर के ग्रामीणोंं ने गांव के कोटेदार के विरूद्घ जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को एक पत्रक दिया और पत्रक में कहा गया कि जून्दनपुर ग्राम का कोटेदार काफी दबंग किस्म का है। जो गांव में जनता के साथ काफी गुंडागर्दी व दबंगई करता है। और सरकारी राशन को बाजार में बेच देता है और जनता जब सामान लेने पहुंचती है तो वहां पर सामान नहीं मिलता और भगा देता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि कोटेदार के विरूद्घ जांच करके हम लोगों को न्याय दिलवाया जाये। पत्रक देने वालों में  गामा पटेल, सीमा देवी, श्यामलाल, सुरसती देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment