विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 19 February 2015

उमाशंकर सेठ को पितृ शोक

जौनपुर। नगर क्षेत्र के उर्दू बाजार चौराहा निवासी शहर के सुप्रसिद्घ सर्राफा व्यापारी राजू ज्वेलर्स के संचालक उमाशंकर सेठ के पिता का देहांत होने से शोक की लहर दौड़ गयी। उनके पिता देवी प्रसाद सेठ 97 साल के रहे। गुरूवार की सुबह आठ बजे उनका निधन उमाशंकर के निवास स्थान पर हुआ। निधन के बाद उनके शव को उनके मूल निवास कजगांव ले जाया गया वहां से रामघाट पर लाया गया। उन्हें मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र गोपी शंकर सेठ ने दिया। इस शोक की घड़ी पर राजू ज्वेलर्स की कई फर्म के साथ चहारसू चौराहे पर स्थित देवी अर्नामेंट हाउस भी बंद रहा। 

No comments:

Post a Comment