उद्ïघाटन मैच तिसौली ने जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश
खुटहन। क्षेत्र
के आर्यनगर खेल मैदान पर शनिवार को डा. भीम राव अम्बेडकर क्रिकेट
प्रतियोगिता का उद्ïघाटन युवा बसपा नेता विजय बहादुर यादव द्वारा फीता
काटकर किया गया। जिसमें उद्ïघाटन मैच तिसौली अढऩपुर की टीम को दो विकेट से
हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्ïघाटन समारोह को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि नेता बसपा विजय बहादुर यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कराने से युवाओं को आगे बढऩे का मार्ग
प्रशस्त होता है।
No comments:
Post a Comment