Saturday, 27 December 2014
पुस्तक मेला : स्टालों का डिप्टी कलेक्टर ने किया अवलोकन
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में पुस्तक मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से किया गया है। शनिवार को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु सुहास ने पुस्तक मेले में लगे विभिन्न प्रकाशकों के स्टालों का अवलोकन किया । उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि इस मेले में 40 प्रकाशन 21 प्रकार के साहित्य लगाये गये है । इस अवसर का लाभ उठायें । सुखमी लाल पटेल ,डा0 जीवन ज्योति ,समाजसेवी संस्थान लखनऊ द्वारा शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एवं प्रबन्धक टी0डी0 कालेज से 30 दिसम्बर 2014 तक अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया है । उन्होनेे बताया कि साहित्यिक,मनोरंजन खेल,सहित सभी प्रकार की पुस्तके 10 से 20 प्रतिशत छूट पर उपलव्ध है। सबसे अधिक पुस्तक क्रय करने वाले को इनाम दिया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment