बेहोश मिला युवक
शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अन्र्तगत रोडवेज परिसर के
समीप शनिवार की सुबह एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक अचेतावस्था में मिला। काली
पैंट, काला कोट व सफेद शर्ट पहने इस युवक के पास से न तो कोई सामान मिला न
ही जेब से कुछ बरामद हुआ जिससे अनुमान लगाया गया कि जहरखुरानों ने इसे
लूटने के बाद अंधेरे में फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने उसे पुरूष चिकित्सालय
में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया था।
No comments:
Post a Comment