गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं का हंगामा
सुइथाकला। क्षेत्र के रूधौली बाजार में स्थित आरके भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। भीषण ठंड में दूर दराज से आये उपभोक्ताओं को आये दिन एजेंसी की अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा था इससे क्षुब्ध होकर उपभोक्ताओं ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। हंगामा देखकर एजेंसी संचालक आफिस में ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश यादव ने उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि यहां आये दिन गैस की किल्लत हो जाती है दूर दराज से आकर फिर खाली हाथ लौटना पड़ता है। संचालक का मोबाइल या तो व्यस्त रहता है या फिर स्विच आफ। इससे क्षेत्रीय लोगों और उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment