विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 27 December 2014

फर्शेे अजा पर जूते पहनकर खड़े रहे लोग

जौनपुर। नगर क्षेत्र के मुहल्ला मंडी नसीब खां में स्थित शिया कालेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजलिसे अजा के लिये फर्शे अजा बिछायी गयी। कहा जाता है कि इस फर्श पर रसूल की बेटी फात्मा जहरा आंसूओं को लेने आती है। शनिवार की शाम जब मजलिस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो लोग पाकिस्तान से आये शादमान रजा नकवी का नौहा सुनते हुए फर्शें अजा पर जूता पहनकर दौड़ रहे थे। जबकि उस फर्श पर पाक साफ होकर  बैठना चाहिये। लोगों का खुलेआम जूता पहनकर फर्श पर चलने के कारण फर्शे अजा का की पाकिजगी को तार तार किया गया। इस संबंध में मौलाना महफुजुल हसन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फर्शे अजा का बड़ा मर्तबा है इसलिये कि इस फर्श पर सहजादिए कौनैन आती है। उस पर जूता पहनकर जाना शर्मनाक है।

No comments:

Post a Comment