बाथरूम में फिसलकर गिरने से महिला की मौत
जौनपुर। कोतवाली थाना
क्षेत्र के मुहल्ला अहमद खां मंडी में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की
बारूथम में गिरकर मौत हो गयी। मौत के मामले में तरह-तरह की चर्चा चल रही
है। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उक्त मुहल्ला निवासी
विक्की कुमार अग्रहरि की 28 वर्षीया पत्नी अदिती देवी सुबह शौच व स्नान के
लिए बाथरूम में गयी हुयी थी कि अचानक वहां गिर पड़ी। कुछ ही देर में परिवार
के लोगों ने पहुंचकर देखा कि उसके सिर से खून बह रहा है और वह अचेत पड़ी
हुयी है। परिजन उन्हें लेकर कुंअरदास सेवा अस्पताल ले गये वहां चिकित्सक
डा. राम अवध यादव व शकुन्तला यादव ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल ले
जाने का सलाह देकर स्वयं मरीज के साथ साथ दोनों चिकित्सक सदर अस्पताल आये।
अस्पताल पहुंचते डा. एके श्रीवास्तव ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन
लाश लेकर तत्काल घर वापस लौट आये। दुर्घटना के बाद शोक में हीरो होंडा
एजेंसी व हरीदास पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठïान जो परिवार के थे बंदकर दिया
गया। सूचना पर सरायपोख्ता पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतका एक
बच्ची की मां थी। उसका मायका वाराणसी में होना बताया जा रहा है। दुर्घटना
में पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता ने गहरा
दुख व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment