विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 28 January 2015

शहर भ्रमण करेंगे ऊर्जा सचिव

जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार, 29 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह: 11 बजे आगमन वाराणसी से प्रस्थान कर 12:30 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन पहुचेगे उसके पश्चात स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ एवं शहर भ्रमण करेंगे। सांयकाल वापस वाराणसी चले जायेगे। 30 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन, लंच तथा 1:30 बजे से ग्राम भ्रमण सहित कताई मिल (प्रस्तावित मेडिकल कालेज), स्टेडियम तथा आई0टी0आई0, वन विभाग का भ्रमण सायंकाल वापस वाराणसी। 31 जनवरी 2015 को 11 बजे आगमन निरीक्षण भवन एवं ग्राम भ्रमण। तद्उपरान्त लंच एवं उसके पश्चात वाराणसी हेतु प्रस्थान करेगे। प्रभाारी जिलाधिकारी ने बताया कि 29 से 31 जनवरी2015 तक   स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ में करेगें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र बनाये गये है जिनका मों0 न0 9415273064 है। उर्जा सचिव भारत सरकार से सम्पर्क करने के लिए इनके मो0 न0 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment