जौनपुर। नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर जौनपुर कचहरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह मुख्य अतिथि ने झंडा फहराया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईय्या, महामंत्री गिरीश यादव, राजबीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। हरिश्चन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जौनपुर कचहरी स्टेशन ब्रिटिश टाइम का है। हम लोगों का प्रयास होगा कि सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर ट्रेन रूके और स्टेशन का जीर्णोद्वार होना चाहिये। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से इस विषय में बात करके पैसेंजर ट्रेन रोकने का प्रयत्न करेंगे और पूर्ण विश्वास है कि पैसेंजर टे्रन रूकेगी। इस अवसर पर समिति के अरूणसिन्हा, विकास, शिवम्ï, कामेश्वरनाथ, विनोद श्रीवास्तव, राम सिंह, जय सिंह, अरविन्द सिंह, राम आसरे, विश्वनाथ, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment