जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0 खॉन ने बताया है कि जिले में कामधेनु डेयरी इकाई योजनान्तर्गत 3 इकाईयो जिसमे 2 सामान्य 1 अल्पसंख्यक की स्थापना हेतु आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 अपरान्ह: 5 बजे तक सीधे अथवा डाक द्वारा कार्यालय विकास भवन में जमा किये जा सकते है। लाभार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी। इस योजना के अन्र्तगत 100 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने की कुल लागत रू 12051220 जिसका 25 प्रतिशत लाभार्थि अंश (मार्जिन मनी) रू 3013000 और बैंक लोन 75 प्रतिशत रू 9038220 होगा।
No comments:
Post a Comment