- तीन कटेगरी में बांटा गया हज यात्रियों को
जौनपुर। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के टे्रनर और जिला हज समिति के सदस्य शाह मोहम्मद तारिक ने बताया कि हज यात्रा 2015 पर जाने वालों के लिए आवेदन फार्म आ चुका है जो लोग हज 2015 पर जाना चाहते है वह आवेदन 20 फरवरी 2015 तक कर सकते है। हज यात्रा फार्म पर जो फोटो आवेदक का लगेगा वह कलर होना चाहिए और उसका बैक ग्राउन्ड सफेद होना चाहिए। फार्म के साथ पासपोर्ट की स्व हस्ताक्षरित फोटो कापी, आवेदक अपनी कटेगरी का शपथ पत्र सादे कागज पर फार्म के साथ नथ्थी करेगा इसके अलावा आवेदन पर मेडिकल सर्टिफिकेट जो किसी डाक्टर के द्वारा दिया जायगा, जिसपर आवेदक का ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेसर व आवेदक का पिछला मेंडिकल इतिहास डाक्टर के द्वारा दिया जायेगा। हज यात्रियों को तीन कटेगरी में बॉटा गया है, पहली कटेगरी 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो के लिए, दूसरी कटेगरी जिन्होने पिछले तीन वर्षो से लगातार आवेदन किया और लाटरी में चयनित नहीं हुए और तीसरी जर्नर कटेगरी है। अलग-अलग कटेगरी वालो का अपनी कटेगरी का शपथ पत्र जो हज फ ार्म के साथ उपलब्ध है सादे कागज पर देना होगा। तारिक ने ये भी बताया कि हज आवेदन फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से अथवा हकीम अली मजहर नश्तर साहब, सब्जीमण्डी या हज कोआर्डिनेटर तारिक से प्राप्त किया जा सकता है। हज आवेदन के साथ हेड कवर, अपने बैंक की जानकारी बैंक पास बुक की फोटो कापी अथवा कैसिंल चेक लगाना अनिवार्य है तथा हज आवेदन शुल्क 300 रूपयें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में प्रति हज यात्री को जमा स्लिप करके आवेदन के साथ नथ्थी करना है। तारिक ने जिले से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की है कि अपना आवेदन 20 फरवरी तक उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के पते पर भेज दे या स्वयं जाकर जमा कर दें। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं0 9839890011 या 9648766503 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment