जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात शूटर बाबू यादव सहित दर्जनों शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले थानेदार श्रीधर पाण्डेय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने दिया। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। श्री पाण्डेय इस समय मुंगराबादशाहपुर के थानेदार हैं जिन्हें राष्ट्रपति से अनुमोदित उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में मेडल के अलावा 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। बता दें कि कैबिनेट मंत्री श्री यादव के हाथों पुरस्कृत किये गये श्री पाण्डेय पूर्वांचल के कुख्यात शूटर 50 हजार रूपये के ईनामी बाबू यादव के अलावा नाटे बचकानी, कक्कू सिंह और गोरखपुर के कुख्यात शूटर गुड्डू सिंह, अजय साहनी को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम में शामिल थे। मालूम हो कि श्री पाण्डेय इसके पहले गोरखपुर, सहजनवां, पिपराइच, चौरीचौरा, वाराणसी कैण्ट सहित गाजीपुर के नन्दगंज, जमनियां, नोनारा कोतवाली के भी प्रभारी रह चुके हैं। मालूम हो कि गाजीपुर में बृजेश गैंग के कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी उन्होंने सफलता प्राप्त किया था। बताते चलें कि वर्ष 2003 में जनपद वाराणसी में इन्हें राज्यपाल पदक के रूप में सम्मान मिल चुका है। श्री पाण्डेय के उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये मिले पुरस्कार से शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुये बधाई दिया है।
इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में परेड मार्च का संचालन हुआ जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य की प्रसंशा करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश चन्द्र मिश्रा, महाराजगंज अनुपम श्रीवास्तव, बक्शा प्रशान्त श्रीवास्तव, मीरगंज बिन्द कुमार, जलालपुर आशुतोष श्रीवास्तव, महिला थाना श्रीमती रंजना सचान, केराकत प्रभारी राजीव मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच के इंटेलीजेंस प्रभारी योगेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी केके मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी राजीव सिंह सहित सर्विलांस के आरक्षी अमित सिंह व साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में परेड मार्च का संचालन हुआ जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य की प्रसंशा करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश चन्द्र मिश्रा, महाराजगंज अनुपम श्रीवास्तव, बक्शा प्रशान्त श्रीवास्तव, मीरगंज बिन्द कुमार, जलालपुर आशुतोष श्रीवास्तव, महिला थाना श्रीमती रंजना सचान, केराकत प्रभारी राजीव मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच के इंटेलीजेंस प्रभारी योगेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी केके मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी राजीव सिंह सहित सर्विलांस के आरक्षी अमित सिंह व साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment