विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 29 January 2015

30 जनवरी को नगर में रहेगा मंत्रियों का जमावड़ा

  • वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे मंत्रीगण करेंगे विभागीय बैठकें

जौनपुर। आगामी 30 जनवरी को जनपद में प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा रहेगा। कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री व  उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ के चेयरमैन आगामी 29 जनवरी को नगर में होंगे व स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेगे।
कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेंगे। इसी तरह मंत्री, होमगाड्र्स एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ0प्र0, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी जी 30 जनवरी 2015 को 3:30 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगें। राज्यमंत्री, लोक निर्माण एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 सुरेन्द्र सिंह पटेल जी 30 जनवरी को 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे
मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग,उ0प्र0, नारद राय जी 30 जनवरी को 11 बजे वाराणसी से चलकर अपरान्ह: 1 बजे टी0डी0 कालेज ग्राण्उड जौनपुर में मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री, दुग्ध विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, राम मूर्ति वर्मा जी 30 जनवरी को 2 बजे अम्बेडकर नगर से चलकर 5:30 बजे उत्सव मोटल पहुंचेगे । प्रदेश सरकार के ये मंत्री कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय निवासी पारसनाथ यादव के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं।
वे 30 जनवरी  को रात्रि 8 बजे उत्सव मोटल एवं टी0डी0 कालेज ग्राण्उड में  मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह मे करेगे।  31 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सायं लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 शंखलाल माझी 30 जनवरी को 18:00 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
20:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे। मंत्री पर्यटन विभाग उ0प्र0 ओम प्रकाश जी 30 जनवरी को हेलीकाप्टर द्वारा 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव के साथ मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।

No comments:

Post a Comment