जौनपुर। सिविल जज/ सचिव मृदुल कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालतों का आयोजित किया जाना है। जिसके तहत 22 फरवरी को बैक मामलें, धारा 138 एन0आई एैक्ट के अतिरिक्त अन्य सभी मामलें, 14 मार्च 2015 राजस्व, मनरेगा, भूमि अधिग्रहण वादों के अतिरिक्त अन्य सभी मामले, 11 अप्रैल श्रम एवं पारिवारिक व अन्य मामले, 09 मई मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकांए एवं वीमा दावें के प्रकरण एवं अन्य मामले, 11 जुलाई विद्युत/जल/ टेलीफोन/जनोपयोगी विवाद व अन्य मामलें, 8 अगस्त उपभोक्ता विवाद/कराधान प्रकरण व अन्य मामलें, 12 सितम्बर आपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य मामलें, 10 अक्टूबर यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण नगर पालिका विवाद एवं अन्य मामलें, नवम्बर/दिसम्बर में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत प्रस्तावित है।
No comments:
Post a Comment