विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 29 January 2015

झूठे आश्वासन से बजारवासियों मे आक्रोश

जलालपुर। क्षेत्र के कस्बे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व प्रधान मंत्री अटलविहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप मे मनाने आये मछली शहर के संासद रामचरित्रर निषाद ने 25 दिसम्बर को कार्यक्रम के पूर्व बाजार वासियो तथा क्षेत्र वासियो की समस्या सुने जिसमे बजार वासियो नेे शाही पुल की रेलिंग की मरम्मत कराय जाने तथा सरकारी अस्पताल की दुब्र्यवस्था को ठीक कराये जाने परिसर मे पेय जलनिगम की टंकी लगाये जाने तथा कस्बे मे स्थित चार सौ के.बी.ए.के ट्रान्सफार्मर की जगह दुगुनी क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाये जाने कस्बे एवं अस्पताल के सामने गन्दे पानी के निकास हेतु नाली बनाये जाने कस्बे मे स्थित ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन के नीचे जाली लगाये जाने तथा जलालपुर कस्बे से वाराणसी तक सीटी बस चलाये जाने की मॉग किये थे जिसमे सांसद ने एक माह के अन्दर शीघ्र सिटी बस चलाये जाने का आस्वासन दिये थे।          

No comments:

Post a Comment