विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 29 January 2015

महाविद्यालय प्रशासन छात्रों से कर रहा है धनउगाही:मनीष

जौैनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित शताब्दी भवन के निर्माण के लिये विद्यार्थियों से जो धन उगाही कर रहा है वह असवैंधानिक है प्रति छात्र सौ रूपये की रसीदें जबरन काटी जा रही है। यह कथन है छात्र विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष मनीष यादव का। एक बयान जारी कर उन्हें इसे गलत बताया है। इस संबंध में छात्र संघ की सहमति की बात भी बेबुनियाद है। उपाध्यक्ष मनीष यादव का कहना है कि न तो इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन छात्र को कोई प्रस्ताव दिया और न ही विश्वास में लिया। उन्होंने छात्रों से ऐसी सहायतार्थ रसीदों पर विद्यालय को धन देने की अपील की है। 

No comments:

Post a Comment