विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 12 October 2015

बाइक की टकर से एक की मौत

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र में बाइक की टकर से एक व्यति की मौत और दूसरा घायल हुआ है। पता चला है कि उत थाना क्षेत्र के एकमातपुर निवासी कल्पनाथ सुबह आ रहा था कि चितरीकला में बाइक से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे लक्ष्मी हास्पिटल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी जबकि बाइक सवार रिंकी पुत्र अच्छेलाल का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

No comments:

Post a Comment