विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 12 October 2015

लायंस क्लब अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों को किआ सम्मानित

जौनपुर। लायन्स लब जौनपुर द्वारा एवार्ड नाईड 2015 समारोह रात्रि में वृन्दावन गार्डेन में ́सम्पन्न हुआ। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा ने सत्र 2014-15 में अच्छा कार्य करने वाले व स ́स्था को विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर समानित किया। निवर्तमान अध्यक्ष मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत सारे सदस्यों ने अच्छा कार्य किया उनके सहयोग से ही अधिक कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुँचायी गयी। इसलिए ऐसे कर्मठ सक्रिय सदस्यों को पुरस्कार देकर समानित किया जा रहा है। आगे मुस्तफा ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं ने सदैव समाज को जागरूक किया एव माध्यम से समाज को प्रेरणा दी है। इनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं ́पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान की जितनी भी सराहना की जाये कम है।

No comments:

Post a Comment