जौनपुर। प्रथम चरण के चुनाव की रंजिश रूकने का नाम नही ले रही है और चुनाव का कोपभाजन लोग बनते जा रहे है। मौका मिलते ही उनकी पिटाई शुरू है इसी सें संबंधित एक मामला चंदव थाना क्षेत्र का है। उत थाना क्षेत्र के भैसा गांव निवासी 26 वर्षीय रिषभ पुत्र मुति नाथ बाइक पर अंशुमान व आशीष को बैठाकर घर से निकला और थोड़े दूर पर जाने पर घात लगाये बैठे लोगों ने उसे रोक कर तमंचे की मुठिया व लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। अन्य दोनो युवको की पिटाई हुई। घटना की सूचना पाकर घर वालो ने तीनो को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया जहा पर रिषभ को गंभीर चोटे आई है। जबकि अन्य दोनो को सामान्य चोट। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया है। चुनाव १त्म होने के बाद चुनावी रंजिश कितने दिन तक चलेगी इसका कोई अंदाजा नही है। लगातार चुनाव को लेकर मारपीट सामने आ रहा है।
No comments:
Post a Comment