अमेरिका ने जारी गोपनीय दस्तावेज
नई दिल्ली। अमेरिका विदेश विभाग ने बीते सप्ताह 1984-85 के गोपनीय दस्तावेजों को जारी किया है जो मुख्यत: पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में हैं।अमेरिका की खुफिया एजेंसी सी आई ए के विश्लेषण और इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत के उस समय की बातचीत जब वो जनरल जिया उल हक को अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का पत्र देने गए थे, तब अमेरिका ने पाकिस्तान को इस बारे में आगाह किया था कि भारत कहुटा स्थित उसके परमाणु रिएक्टर पर हमला कर सकता है।
लेकिन ऐसी आशंका जताने वाले अमेरिकी अकेले नहीं थे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्राध्यापक राजेश राजगोपालन ने बताया कि सेर्गेई राडचेंकेो और एर्टमी एम कैलीनोवस्की की पुस्तक द एंड ऑफ द कोल्ड वॉर एण्ड द थर्ड वर्ल्ड जो इस्टर्न ब्लॉक की ओर से जारी हुए दस्तावेजों पर आधारित थे, उससे पता चलता है कि सोवियत संघ ने हंगरी से जो जानकारी साझा की थी उसके मुताबिक भारत कहुटा पर हमला करने की तैयारी में था।
No comments:
Post a Comment