जौनपुर। सद् भावना क्लब जौनपुर द्वारा जनपद में नेत्रदान कार्यक्रम आयोजित करता है। मरणोपरांत नेत्रदान पुनित कार्य है। विगत वर्षाे में सन् १९९६ स्व0 दिनेश कुमार सिंह व २०१५ में स्व० मोहन मिश्र रासमंडल का नेत्रदान हुआ २४ अक्टूबर को नगर पालिका परिषद में एक नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या मे लोगो ने नेत्रदान का सकल्प लिया इस अवसर पर सथापक अध्यक्ष डा० बी० साह नेत्र दान सहयोजिका विमला सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment