नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली में रविवार को गिरफ्तार कियागया।समाचार एजेंसीनेइसकीजानकारीदीहै।सूत्रोंनेबतायाकिभारतीयअधिकारीइंटरपोलकेसंपर्कमेंहै।छोटाराजनकापूरानामराजेंद्रसदाशिवनिकालजे है। गृहमंत्रालय ने छोटा राजन की गिरफ्तारीकीपुष्टि की।छोटाराजनकातबगिरफ्तार कियागयाजबवहऑस्ट्रेलियाकेसिडनीसेइंडोनेशियाकेबालीपहुंचाथा।भारतीयअधिकारियोंनेभीछोटाराजनकीगिरफ्तारीकीपुष्टि की।मुंबईकेअंडरवर्ल्ड छोटा राजन पर 16 से हत्याओं के मामले दर्ज हैं और वह उन मामलों में वांछित था।
एक समय में छोटा राजन अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहीम के साथ काम करता था, लेकिन 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गये।
No comments:
Post a Comment