शाहगंज। आजमगढ़ जनपद के थाना दिदारगंज अन्तर्गत समस्तपुर गांव में शर्प काटने
से एक युवक अचेत हो गया। पता चला है कि उक्त गांव निवासी ३५ वर्षीय शिवप्रसाद
जयसवाल घर की साफ सफाई कर रहा था उसी समय उसे एक बिल दिखाई पड़ी। जब वह बिल में
उंगली डाला तो उसे शर्प डस लिया जिससे वह बेहोश होने लगा।
उसकी हालत देखकर घर वालों ने दौडक़र आये और पूछ ताछ करने लगे तो उसने यथा
स्थिति से अवगत कराया। परिजनों ने उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गये
जहां पर उपचार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment