विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 26 October 2015

क्षत-विक्षत लाश बरामद

 शाहगंज। शाहगंज से आजमगढ़ जाने वाली रेलवे लाइन के चिरैया मोड के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। पता चला है कि आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर अन्तर्गत कटार खंजहां निवासी मंगतपासवान पुत्र निरंजन पासवान रेलवे लाइन पर अध कटी लाश बरामद हुई। किन्तु वहां के दृष्य को देखकर यह नही लगता है कि वह स्वयं कटकर मरा हो। ऐसी सम्भावनाहै कि उस की हत्याकर शव को रेलवे लाइन के पटरी पर रख दिया गया हो। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया।

No comments:

Post a Comment