जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विष्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में षुक्रवार को व्यक्तित्व विकास एवं सम्प्रेशण कौषल तथा मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं इसके परामर्ष की भूमिका विशयक विषेश व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस विषेश व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता नूर मंजिल मनोचिकित्सा केंद्र की डा. अंजली गुप्ता ने कहा कि बहुत सारे मनोविकारों की चिकित्सा में मनोचिकित्सक के साथ-साथ परामर्ष मनोविज्ञानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। परामर्ष मनोविज्ञानी विकारों की पहचान एवं मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है एवं विकारों के मनोवैज्ञानिक समाधान प्रदान करने में मदद करते है। आज बहुत सारे मनोविकारों को परामर्ष के माध्यम से ही ठीक किया जा रहा है। बड़े षहरों में छोटे-छोटे समस्याओं के लिए भी जागरूकता के कारण लोग परामर्ष के प्रति सजग हो रहे है।
No comments:
Post a Comment