विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday, 6 February 2015

लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन धूमधाम से संपन्न

      जौनपुर। शहर के विषेषरपुर पचहटियां में  शुक्रवार को अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर में लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर की प्रबन्ध निदेशिका डा0 शकुन्तला यादव ने किया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), जौनपुर एवं विशेष अतिथि डा0 लिली श्रीवास्तव (सी0एम0एस0), महिला चिकित्सालय एंव डा0 रीता दूबे (पूर्व सी0एम0एस0 महिला चिकित्सालय) का स्वागत संस्था के संरक्षक डा0 राम अवध यादव (पूर्व सी0एम0ओ0) ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने सरस्वती बन्दना के साथ द्वीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा0 शकुन्तला यादव ने सभी नवागन्तुक छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको नर्सिंग क्षेत्र की आर्दश फलोरेंश नाइटि एंगल के दुखियो के प्रति किये गये सर्मपण के बारे मे बताया ।
       कैपिंग सेरेमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने अवध पैरामेडिकल कालेज की छात्रा को कैप पहना कर किया । इसके बाद मुख्य अतिथि ने अवध पैरामेडिकल कालेज के वार्षिक परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पास छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुमन पाण्डेय एवं सुधा गरे ने किया, और अवध पैरा मेडिकल कालेज के निदेशक अखिलेश सिंह एंव प्रिन्सपल मिस्टर मनु ने कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर डा0 विवेक श्रीवास्तव, रामजन्म यादव, डा0 गौरव सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शिवकान्त शर्मा, महाबल यादव, विक्टर तथा कुंवरदास सेवा आश्रम एवं अवध पैरामेडिकल कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थिति रह

No comments:

Post a Comment